अगर आप नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा भीड़ की स्थिति और पहले ही आ चुके भक्तों की संख्या से अवगत होना जरूरी है।

अगर आप 2023 में नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं या जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बहुत से लोग जम्मू में एक पहाड़ पर बने माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं। ऐसा नवरात्रि के पहले तीन दिनों में खूब होता रहा है. श्राइन बोर्ड के मुताबिक, नवरात्रि के पहले तीन दिनों में 127,000 से ज्यादा भक्त माता के दर्शन कर चुके हैं.

बहुत सारे लोग नवरात्रि के दौरान माता के दर्शन के लिए नौ दिनों तक हर दिन कटरा नामक एक विशेष स्थान पर जा रहे हैं। इसका मतलब है कि वहां लोगों की संख्या बढ़ती रहेगी.

श्री माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड के ने 9 दिन तक चलने वाले नवरात्रि उत्‍सव के लिए बड़े पैमानें पर तैयारियां भी की हैं. उत्सव के दौरान देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर सजावट की गई है. सजावट का आलम आधार शिविर कटरा से ही देखने को मिल जाता है, जहां से भवन तक जाने वाले पैद यात्रा मार्गों पर सजावट को विशेष तौर पर अंजाम दिया गया है.यह उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा.

श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन यानी 45 हजार, दूसरे दिन 41,164 और तीसरे दिन 41,523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस साल जनवरी माह से अब तक 78 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आ चुके हैं. इसमें सर्वाधिक आंकड़ा 11.95 लाख श्रद्धालुओं के साथ जून में रहा, जबकि सबसे कम 4.14 लाख के साथ फरवरी में रहा.

वैसे भवन तक जाने के मौजूदा रास्ते से 20 फुट की ऊंचाई पर तैयार किये गये ‘स्काईवॉक’ से भी श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. यह ‘स्काईवॉक’ सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां लकड़ी का फर्श, 150 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था वाला एक प्रतीक्षालय, एलईडी टीवी, विश्राम कक्ष और दो आपातकालीन निकास की व्यवस्था है.