ये तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मनाली की है, जहां बारिश के बाद जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद पर्यटन को लेकर कारोबारियों की उम्मीद बढ़ गई है.
केदारनाथ धाम में सोमवार (16 अक्टूबर) को जोरदार बर्फबारी हुई, जिसके बाद केदारनाथ धाम का तापमान माइनस चार डिग्री तक पहुंच गया है.
हिमाचल के लाहौल स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर, चंबा और सिरमौर के कई हिस्सों में भी बर्फबारी हो रही है.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है, जिसको पर्यटक खूब इंजॉय कर रहे हैं.
आईएमडी ने पहले ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की थी.
बदरीनाथ की अगर बात करें तो यहां सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई, जिसके बाद श्रद्दालुओं के चेहरे खिल उठे.