पटना में क्रिसमस की तैयारी

राज्य में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर , धर्मगुरूओं ने की अपील सादे तरीके से मनायें क्रिसमस

पटना में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर है। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. क्रिसमस के ले ले बाजार बी सजधज कर तैयार हैं । खुसियों में मिठास घोलने को लेकर केक का बाजार भी तरह तरह के केक से सज गए हैं। लेकिन लगता है कोरोना संक्रमण के कारण क्रिसमस मनाने वालों के उत्साह और उमंग पर ग्रहण लग गया हो। प्रशासन और धर्मगुरूओं ने भी तय किया है कि कोरोना को देखते हुए गिरिजाघरों में मध्य रात्रि की विशेष प्रार्थना नहीं होगी। इसके साथ ही क्रिसमस को होने वाली विशेष पूजा को समय में बांट दिया गया है। तय यह हुआ है कि 12 बजे रात में सादगी से होगी पूजा अर्चना.बहरहाल बावजूद इसके लोगों का उत्साह चरम पर है हालाकि बाजार में भीड़ कम होने कारण दुकानदार थोड़े मायूस हैं.