बाढ़ -अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-सेहत को लेकर जीविका दीदियों को दिया गया प्रशिक्षण- पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत भवन में जीविका दीदियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रसव पूर्व तैयारी ,अस्पताल में प्रसव कराने की व्यवस्था ,माहवारी के दौरान स्वच्छता, ओआरएस की जरूरत ,सेहत के प्रति जागरूकता तथा परिवार नियोजन आदि को लेकर दीदियों को जागरूक किया गया ।इस शिविर में कोंदी, डभामा, बिहारी बीघा, परसामा एव॔ ग्वासा शेखपुरा पंचायत की दीदियों ने हिस्सा लिया। मौके पर मुखिया मनोज राम ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से गांव में जागरूकता बढ़ेगी। वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षक के रूप में शंभू कुमार, सोनी कुमारी, कामता पाठक ,सुरभि तथा निर्भय कुमार आदि मौजूद थे।