बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बाढ़ ।बाढ़ पुलिस की विशेष टीम ने बुढ़नपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देसी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इन अपराधियों पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। अपराधी बार-बार पुलिस को चकमा दे रहे थे ।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बुढ़नपुर गांव निवासी अमीरक यादव, कृत यादव ,नालंदा जिले के हरनोत थाना अंतर्गत खरवारा गांव निवासी राजेश यादव उर्फ बोचा तथा घोसवरी थाना अंतर्गत गोसाई गांव निवासी दिवाकर यादव के रूप में की गई है ।कुख्यात दिवाकर यादव के खिलाफ 30 आपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं ।अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी दल में बाढ़ थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अवर निरीक्षक मोहम्मद शकील हाशमी, सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
बाइट सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह