अंतर जिला सड़क लुटेरा गैंग के 6 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

अंतर जिला सड़क लुटेरा-बाढ़ -अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट- बाढ़ अनुमंडल पुलिस टीम ने सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में हाईवे पर लूटपाट करने वाले अंतर जिला गैंग के 6 शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से पांच पिस्तौल, 8 गोली तथा एक लाख 97 हजार कैश के साथ बजाज पल्सर बरामद किया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है। अपराधी वैशाली, पटना, बेगूसराय तथा छपरा जिले में लगातार गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे थे। अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के सोनू, धीरज कुमार ,नीतीश राय, पप्पू कुमार, छपरा के विशाल कुमार गुप्ता तथा बेगूसराय के नितेश कुमार के रूप में की गई है ।अपराधियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई सड़क लूट ,आर्म्स एक्ट तथा मादक द्रव्य तस्करी के केस दर्ज हैं । बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जून को सालिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुकूनपुरा गांव के पास हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप से हुई पचास हजार रुपए की लूट में इन अपराधियों का हाथ है। 16 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि सालिमपुर बिहटा के पास हाईवे पर लूटपाट करने योजना अपराधी बना रहे हैं जिसके बाद छापेमारी की गई और अपराधियों को मौके पर पकड़ा गया। इन अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

अंतर जिला सड़क लुटेरा गैंग के 6 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तारबाढ़ -लूट का सामान बरामद