पीएम मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक के दौरान ऐलान किया कि कोरोना का टीका अगले कुछ सप्ताह के भीतर आ जाएगा और वैज्ञानिकों से स्वीकृति मिलने के बाद देश में टीकाकरण अभियान प्रारम्भ कर दिया जाएगा।कोरोना संकट को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक हुई। पीएम मोदी ने इस बैठक में वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही और बताया कि कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन आने की उम्मीद है। सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने जानकारी दी कि विश्व में लगभग आठ टीके विकसित किए जा रहे हैं। ये सभी टीके परीक्षण के अलग-अलग दौर से गुजर रहे हैं। इन टीकों का विनिर्माण भारत में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत के तीन टीके भी परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं।पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी राज्यों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद टीके की कीमत तय की जाएगी।