अपराधियों ने पूर्व विधायक और उसके मुखिया बेटे पर की अंधाधुंध फायरिंग

बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व विधायक और उसके मुखिया बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग की है हालांकि इस जानलेवा हमले में दोनों बाप-बेटा बाल-बाल बच गए हैं। जेल से छुट कर आए शराब माफिया ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

बदमाशों ने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उनके पुत्र पीढौली पंचायत के वर्तमान मुखिया कुंवर अनुराग प्रताप के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है हालांकि पूर्व विधायक और उसके बेटे बच गए है। तेघरा थाना क्षेत्र के पिढौली काली स्थान के पास दोनों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया।

पूर्व विधायक के बेटे मुखिया कुंवर अनुराग प्रताप ने बताया कि शनिवार की सुबह एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उनके साथ गाली गलौज की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अपराधी ने जान से मारने की धमकी दी। गाली गलौज करने के दौरान पता चला कि वह गांव का ही अपराधी है तो वह घर निकल कर वह उसके पास ही जा रहे थे, तभी रास्ते में ही चार-पांच की संख्या में मौजूद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

मुखिया के साथ उनके पिता पूर्व विधायक ललन कुंवर भी मौजूद थे। किसी तरह बॉडीगार्ड के सूझबूझ से आज मुखिया और पूर्व विधायक की जान बच सकी। अपराधी का कहना था कि पूर्व विधायक ने शराब के मामले में उसे जेल भिजवाया था लेकिन अब वह जेल से बाहर आ गया है और दोनों बाप-बेटा को इसका अंजाम भुगतना होगा। तेघरा थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

अपराधियों ने पूर्व विधायक और उसके मुखिया बेटे पर की अंधाधुंध फायरिंग
Comments (0)
Add Comment