अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस गस्ती की रियलिटी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस गस्ती की रियलिटी

बाढ बाढ पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह चौकस है बता दे की रात्रि 1:30 बजे पुलिस गश्ती की रियलिटी चेक करने निकले तो देखा कि पुलिस सड़कों पर बाइक से गस्ती करते नजर आए। आए दिन चोरी सेंधमारी सड़कों पर छिनतई, लूटपाट इत्यादि घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चार चक्का वाहन से तो गश्ती करते ही हैं वहीं अब बाइक के द्वारा भी पुलिस गस्ती करते नजर आए जिस गली मोहल्ले में चार चक्का वाहन प्रवेश नहीं करती है वहां बाइक के द्वारा पुलिस गश्ती करते नजर आई यह पुलिस की अच्छी पहल है इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा। अब रात्रि में भी लोग स्टेशन बस स्टैंड जगह पर निर्भीक होकर गाड़ी और बस पकड़ने जाएंगे।

अपराध पर नियंत्रण को लेकर सघन वाहन
Comments (0)
Add Comment