आपसी रंजिश में भीषण चाकूबाजी, तीन जख्मी

बाढ़।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलगोविंद गांव में आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने घात लगाकर तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमले में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।मौके पर घटना के बाद भगदड़ मच गई। कुछ लोगों के साथ सुलो पासवान की पुरानी दुश्मनी चल रही थी ।इसी दौरान तनाव बना हुआ था। सुबह में राजू पासवान शौच करने के लिए खेत में जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए लोगों ने राजू पर हमला कर दिया। चाकू से कई बार कर उसे जख्मी कर दिया ।बचाने के लिए आए चाचा सुलो पासवान और विक्की कुमार को भी चाकू से मार कर जख्मी कर दिया। सभी जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर 112 डायल की पुलिस पहुंच गई.

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

आपसी रंजिश में भीषण चाकूबाजीतीन जख्मी