नितीश सरकार पर एक बार फिर चिराग पासवान द्वारा हमला बोला गया है. उन्होंने कहा है की बीजेपी इस बार फिर सबसे बड़े जन आदेश के साथ सरकार बनाएगी और इंडिया गठबंधन कुछ नहीं कर पायेगा। साथ ही उनका कहना है की बिहार में भी 40 की 40 सीटें एनडीए गठबंधन को ही मिलेंगी और बहुतमत के साथ विजित होगा.
लोक जान शक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए चिराग पासवान के कहा की राम मंदिर जिसपर दशकों से राजनीती चल रही थी परन्तु कोई परिणाम नहीं आ रहा था वैसे में जब राम मंदिर बन कर तैयार हो चूका है तो हमे उसका सम्मान करना चाहिए न की विरोध. विपक्ष से आ रहे विवादित बयान पर उनका कहना है की जहाँ बोला जा रहा की अस्पताल होने चाहिए मंदिर की जगह तो सबसे पहले बिहार में अस्पतालों की हालत देखनी चाहिए और उसमे सुधार करना चाहिए जहा ठीक से काम करने वाले उपकरण तक मौजूद नहीं है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहिए.
साथ ही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा की मुख्यमंत्री चुनाव में इतने व्यस्त हैं की आम लोगों की ओर उनका ध्यान नहीं है। न ही वह लोगों की परेशानियां देख रहे न ही उनके समाधान का सोच रहे बस केवल अपने चुनावी मुद्दों में उलझे हुए हैं.
बता दें की बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान की ‘ देश को मंदिर नहीं अस्पतालों की ज़रूरत है’ विवाद के घेरे में आ गया है जिसपर विपक्ष लगातार ही आलोचना कर रहा साथ ही सनातन के विरुद्ध उनके बयानों पर तीखा तंज कस रहा।