कांग्रेस ने फूंका इरानी का पुतला-सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश

कांग्रेस ने फूंका -बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..29/7/2022 बक्सर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष साधना पांडेय के द्वारा बक्सर पुलिस चौकी पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया, मौके पर आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर स्मृति ईरानी के विरोध में नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि स्मृति ईरानी का श्रीमती सोनिया गाँधी के प्रति अभद्र व्यवहार ईरानी के संस्कार और पालन-पोषण का परिचय देता है. ईरानी घमंड से लबरेज है. इसमे कोई शक नहीं कि यह वाकया सुनियोजित है.स्मृति ईरानी खिताब पाने के लिए सारी मर्यादा भूल गईं और स्थापित परम्परा और शिष्टाचार को ताक पर रख दिया यह घोर निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बनने में ईरानी त्याग, निष्ठा और बलिदान चाहिए जो स्मृति ईरानी के लिए इस जन्म में तो क्या सौ जन्मों में सम्भव नहीं है.उन्होने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इसका संज्ञान लेकर शीघ्र अपनी मंत्री की इस घोर निंदनीय और अभद्रतापूर्ण व्यवहार के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए और अपने इस बेलगाम मंत्री को शीघ्र अपने मंत्रिमंडल से निष्कासित कर देना चाहिए.

कांग्रेस ने फूंका इरानी का पुतलाकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानीसोनिया गांधी