कारोबारी पर फायरिंग, विरोध में सड़क जाम, खोखा बरामद

बाढ़-कारोबारी पर फायरिंग- एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैली गांव निवासी भवन निर्माण सामग्री कारोबारी मुन्ना सिंह पर दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग और लूटपाट के विरोध में लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। रैली निवासी मुन्ना सिंह की दुकान पर दोपहर में बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे। इसके बाद अपराधियों ने दहशत कायम करने के लिए फायरिंग की। फिर दुकानदार के साथ मारपीट कर सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना के विरोध में हाईवे को जाम कर दिया । अपराधियों की मारपीट में जख्मी हुए कारोबारी मुन्ना सिंह और उनके चाचा सूर्यदेव शर्मा को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और कार्रवाई का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया ।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

BarhBiharBusinessmanPOLICE