कोसी में हादसा,यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर डूब गई नदी में

बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां कोसी नदी में नाव हादसा हो गया है। यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर कोसी नदी में डूब गई है। हादसे के बाद नाव सवार एक शख्स लापता हो गया है जबकि तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है।

अलौली थाना क्षेत्र के हथवन घाट पर यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर कोसी नदी में डूब गई है। हादसे में नाव सवार एक यात्री लापता है, जिसे नदी में तलाश किया जा रहा है। इस दौरान नाव पर मौजूद भैंस के पांच बच्चे भी पानी मे बह गए। बताया जा रहा है कि नदी पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है।

कोसी का जलस्तर बढ़ने के कारण लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। रविवार को दरभंगा में कुशेश्वर स्थान पूर्वी के ऊजआ गांव के पास एक नाव नदी में पलट गई थी। इस हादसे में चार महिलाएं तैरकर बाहर निकल गयी थीं लेकिन एक युवती पानी के तेज बहाव में बह गयी थी। सभी महिलाएं मवेशी के लिए चारा लेकर घर लौट रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया था।

 

कोसी में हादसायात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर डूब गई नदी में