गिट्टी के निचे मिली शराब की बड़ी खेप, बिहार में तस्करी चालू

बिहार में शराब भगवान की तरह हो गई है, जो दिखती नहीं है पर उपलब्ध हर जगह है। शराबबंदी के बावजूद दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार पहुंच रही है। शराब को बिहार में प्रवेश कराने के लिए माफिया नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला सुपौल से सामने आया है जहां पुलिस ने ट्रक में गिट्टी के नीचे छिपाकर लाई गई 40 लाख की शराब को जब्त किया है।

जदिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप जिले में पहुंची है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने NH 327E पर वाहन चेकिंग शुरू किया। चेकिंग के दौरान एक हाईवा ट्रक को रूकने का इशारा किया गया, तो हाईवा तेजी से भागने लगा। जिसके बाद हाईवा को पीछा करते हुए जदिया पेट्रोल पम्प के सामने उसे धर दबोचा हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए।

तलाशी लेने पर गिट्टी के अंदर छिपाकर रखे गये करीब 292 पेटी और 50 बोतल से कुल 2603.955 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई। शराब का ब्लैक मार्केट मूल्य 40 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई और और जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।

सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि हमलोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अगस्त 2024 को शराब की एक बड़ी खेप तस्कर द्वारा लाया जा रहा है। उस आधार पर एसएचओ जदिया द्वारा एक टीम गठित कर एनएच 327ई पर सघन वाहन चेकिंग किया गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो हाइवा ट्रक के पीछे गिट्टी रखा हुआ था उस गिट्टी के अंदर छिपाकर रखी शराब की खेप को जब्त किया गया है।

गिट्टी के निचे मिली शराब की बड़ी खेपबिहार में तस्करी चालू