गिरते बाजार में RIL में पैसे लगाने की JP MORGAN की सलाह, 3400 रुपये तक जा सकता है स्टॉक https://www.aajtak.in/business/news/story/jefferies-outlook-for-mukesh-ambani-ril-an-upside-of-34-pc-from-the-current-levels-tutc-1486500-2022-06-22

SHARE MARKET Mumbai 22.06.22-गिरते बाजार- उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस  इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीज को लेकर विदेशी ब्रोकरेज हाउस लगातार अपना दृष्टिकोण बदल रहे हैं और निवेशकों को आरआईएल के शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं मई महीने में मॉर्गन स्टेनली और जून में जेपी मॉर्गन की ओर से रेटिंग में सुधार के बाद अब अब जेफरी ने भी रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.

अनुमान यह है कि ब्रोकरेज हाउस के विषय को विश्लेषकों के शेरों का टारगेट प्राइस ₹34 तक बढ़ा दिया है जो कि वर्तमान स्तर के 34 फ़ीसदी ज्यादा है बुधवार को कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.18 फ़ीसदी की गिरावट के साथ ₹2502 पर बंद हुए जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का लाभ रिलायंस को मिलने वाला है इसमें कहा गया है की वार्षिक रिफायनिंग मार्जिन में प्रत्येक $1 प्रतीक प्रति बैरल सुधार के साथ आई आई एल एस समेकित एबिटा में अनुमानित 40 से 40 45 करोड़ डॉलर का इजाफा हो सकता है.

जेफरी से पहले ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने रिलायंस को रेटिंग में बदलाव करते हुए इसे न्यूट्रल से ओवर वेट कर इसके शेयर के लिए ₹3170 का टारगेट प्राइस तय किया है इसके साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने भी बदलाव करते हुए टारगेट बढ़ाकर ₹3253 कर दिया है.

jp morganmukesh ambanireliancereliance industriesshare marketshare priceगिरते बाजारगिरते बाजार में RIL में पैसे लगाने की JP MORGAN की सलाह