गुप्ता धाम से लौट-बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट-25/7/2022-राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर दलसागर तथा चना गांव के बीच उत्तर प्रदेश से कांवरियों को लेकर रोहतास के गुप्ता धाम से उत्तर प्रदेश जा रही वाहन पलट गई. वाहन पलटने से उसमें सवार कुल छह कांवरिया घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दिन में तकरीबन 4:00 बजे सभी कांवरिया रोहतास के गुप्ता धाम से वापस उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले लौट रहे थे इसी बीच स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण दलसागर व चना गांव के बीच वाहन पलट गई, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के शंकर गोंड़, मयंक राम, कृष्णानंद राजभर, मनोज राजभर, गर्जन प्रजापति तथा उत्तर प्रदेश के ही बसवनिया के रहने वाले देवेंद्र प्रजापति घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.