गुरुग्राम के फर्नीचर बाजार में आग, दहाई दुकानें जलकर खाक

गुरुग्राम के फर्नीचर बाजार में आग,

गुरुग्राम के फर्नीचर बाजार में आग, 

fire broke out in furniture market of Gurugram loss of more than 60 lakh worth goods - गुरुग्राम के फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 60 लाख से ज्यादा का माल जलकर राख;

31 जुलाई, गुरुग्राम गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एक फर्नीचर मार्केट में भयंकर आग लगने से कम से कम दसवीं दुकानें जलकर खाक हो गईं। सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि इसमें कोई मौत नहीं हुई है। आग को नियंत्रित करने के लिए लगभग एक दर्जन दमकल गाड़ियों को लगाया गया, जिसमें चार घंटे लगे। घटना लगभग डेढ़ बजे की है।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि घटना को एक पुलिस राइडर ने देखा। पूरे बाजार को आग ने घेर लिया था जब तक दमकलकर्मी पहुंचे। दुकान में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

नुकसान की जांच चल रही है, लेकिन किसी की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “जब हम मौके पर पहुंचे, तो लगभग आठ से 10 दुकानें आग की चपेट में थीं।” अग्निशमन केंद्रों से दमकल गाड़ियों को तुरंत बुलाया गया। दुकानों में सिलेंडर और फर्नीचर होने के कारण आग तेजी से बाजार में फैल गई।”

गुलशन कालरा, अग्निशमन विभाग के उप निदेशक (तकनीकी) ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है, लेकिन अभी तक सटीक कारण नहीं पता चला है। मालिकों ने करोड़ों रुपये का नुकसान अनुमान लगाया है।

 

Reported by Lucky Kumari

 

गुरुग्राम के फर्नीचर बाजार में आगदहाई दुकानें जलकर खाक