गेंद निकालने के चक्कर में हुई दो बच्चों की मौत

 औरंगाबाद में खेल-खेल में दो बच्चों की जान चली गई। दोनों गेंद निकालने के के लिए तालाब में उतरे थे। दोनों बच्चों का शव तालाब से बरामद कर लिया गया है। हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बैजनाथ बिगहा गांव की है।

मृतकों की पहचान बैजनाथ बिगहा गांव निवासी गुड्डू कुमार के 10 साल के बेटे आयुष और प्रमोद कुमार के 12 साल के बेटे राकेश कुमार के रूप मे हुई है। आयुष और राकेश सोमवार को तालाब के किनारे कुछ बच्चों के साथ खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी गेंद तालाब में चली गई। अन्य कुछ बच्चों के साथ दोनों गेंद निकालने के लिए तालाब में उतरे और नहाने लगे।

दोनों गहरे पानी में चले गए और बाकी बच्चे किसी तरह से जान बचाकर तालाब से बाहर आ गए। बच्चों द्वारा जानकारी परिजनों को दिए जाने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सोमवार की देर शाम एक बच्चे का शव तालाब से निकाला गया था जबकि दूसरे का शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है।

गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा मचाय। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गेंद निकालने के चक्कर में हुई दो बच्चों की मौत