ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने किया बाढ़ नगर में दो नगर पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन

बाढ़ नगर में दो नगर पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन

बाढ़ नगर में दो नगर पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन

बाढ़ ।बाढ़ नगर क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर दो नए टीओपी उमानाथ तथा दयाचक का उद्घाटन ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्ट में पीड़ित लोगों की समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर सुनवाई की जाएगी। मामला निष्पादित नहीं होने के बाद उसे थाने में रेफर करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस पोस्ट के जरिए क्षेत्र के अपराध और पेशेवर अपराधियों पर निगरानी की जाएगी। पुलिस पोस्ट में पुलिस पदाधिकारी को तैनात करते हुए उन्हे कामकाज की गाइडलाइन दी गई है ।इसके खुलने से लोगों को काफी सहूलियतें होंगी ।मौके पर बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मुख्य पार्षद संजय कुमार आदि मौजूद थे।

 

Reported by Ajay Kumar Mishra

ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने किया बाढ़ नगर में दो नगर पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन