चाकू मारकर मजदूर को किया जख्मी

चाकू मारकर मजदूर को किया जख्मी

बाढ़ -चाकू मारकर मजदूर को किया जख्मी- ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमानाथ मंदिर रोड में देर शाम को आपसी रंजिश में मजदूर दीपक कुमार को चाकू मारकर एक युवक ने जख्मी कर दिया। इस दौरान शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तब हमलावर भाग निकला। जख्मी ने बताया कि वह घर से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए निकला था। दुकान बंद होने के कारण वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे गोलू मिला जिसने उसे रोककर झगड़ा शुरू कर दिया ।उसके बाद उसने आनन-फानन में चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। जख्मी दीपक को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है ।इस संबंध में थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

 

BarhBiharIndiacityliveचाकू मारकर मजदूर को किया जख्मी