चेन्नई एयरपोर्ट पर अमेरिकी छात्र के ब्रीफकेस से जिंदा बुलेट मिलने की घटना

चेन्नई एयरपोर्ट पर अमेरिकी छात्र के ब्रीफकेस से जिंदा बुलेट मिलने की घटना

चेन्नई एयरपोर्ट पर अमेरिकी छात्र के ब्रीफकेस से जिंदा बुलेट मिलने की घटना

 

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक NRAI विद्यार्थी के पास से एक जिंदा बुलेट बरामद हुआ है। वह परिवार के साथ चेन्नई से सिंगापुर जा रहा था। पुलिस मामले को देख रही है।

चैनई: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बुलेट बरामद किया है। परिवार के साथ यात्रा कर रहे विद्यार्थी ने ब्रीफकेस में बुलेट छिपा रखा था। पुलिस मामले को देख रही है। पूरा परिवार यात्रा करने से बच गया है।

अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा गौरी (20) की पहचान हुई है। वह अपने पिता किशोर, मां और दादी से मिलने के लिए चेन्नई आया था।

19 अगस्त को रात 11:30 बजे सभी लोग सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान से वापसी करने वाले थे। हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान गौरी के सूटकेस में डिटेक्शन अलार्म बजने लगा, जिससे अधिकारियों को चिंता हुई। सुरक्षाकर्मी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूटकेस को बारीकी से चेक किया। बाद में सूटकेस से एक जिंदा बुलेट बरामद हुआ।

पूछताछ में गौरी ने बताया कि उसने अमेरिका में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी और वहां से लीगल गन लाइसेंस प्राप्त किया था। उन्हें बताया कि बुलेट अनजाने में उसके सूटकेस में थी। गौरी ने बताया कि उन्होंने पहले भी इसी सूटकेस से अमेरिका से चेन्नई तक बिना किसी समस्या के यात्रा की थी।

इस परिवार की सिंगापुर यात्रा को रद्द करना पड़ा क्योंकि सुरक्षा अधिकारी गौरी से सहमत नहीं थे। गौरी को पुलिस ने चेन्नई एयरपोर्ट पर बुलेट के साथ सौंप दिया। चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस ने शिकायत की है।

 

Reported by Lucky Kumari

 

चेन्नई एयरपोर्ट पर अमेरिकी छात्र के ब्रीफकेस से जिंदा बुलेट मिलने की घटना