जहरीली शराब का कहर, दो मजदूरों की मौत, चार की हालत नाजुक

जहरीली शराब – PATNA 02.08.22 – जहीरीली शराब का कहर एक बार फिर से बरपा है. मामला छपरा से जुड़ा है जहां शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है वहीं चार अन्य लोग की तबीयत खराब है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कुछ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात बताई जा रही है. घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपूरा और रामदास पुर गांव की है.

बताया जा रहा है कुछ मजदूरों ने सोमवार की रात एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया था. शराब पीने के कुछ देर बाद ही एक-एक कर सब की तबीयत बिगड़ने लगी. इनमें से दो लोगों की इलाज से पहले ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग बीमार हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

बीमार मजदूरों ने बताया है कि उन्होंने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. मालूम हो कि इसके पूर्व भी छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. छपरा में हुई इस घटना के मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

छपराजहरीली शराब का कहरपानापुर थाना