जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर..

जिला मुख्यालय में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर..

PATNA 5/6/2022 – जिला मुख्यालय में अतिक्रमण-जिला मुख्यालय बक्सर में इन दिनों जिला प्रशासन के द्वारा सड़कों को व्यवस्थित और नगर को सुंदर बनाए जाने की कयामत तेज कर दी गई है इसके लिए नगर परिषद ने अब नगर के हर इलाके में अतिक्रमण मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया है ताजा मामला बक्सर जिला मुख्यालय के पीपी रोड का है जहां नगर परिषद के द्वारा कई अतिक्रमणकारियों को रास्ते पर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों और ठेले खोमचे वालों को भी रास्ते से हटाया गया वही नगर परिषद ने जिलाधिकारी से आदेश मिलने के बाद बीपी रोड के दोनों तरफ रेलिंग लगाने का काम भी प्रारंभ कर दिया जिसका उद्घाटन कल जिलाधिकारी अमर समृद्ध द्वारा किया गया आपको बता दें कि नगर का सबसे पॉश इलाका होने के कारण पीपी रोड पर आए दिन जाम की समस्या होती है जिसको देखते हुए अब जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि सड़कों के दोनों तरफ रेलिंग लगाई जाएंगी और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा जिससे वहां जाम की समस्या कम होगी और सड़कों का आवागमन व्यवस्थित रूप से किया जा सकेगा .

प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर सड़क के किनारे फुटपाथ का अवैध कब्जा हटाया गया

नगर के पीपी रोड में प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाकर सड़क के किनारे फुटपाथ का अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा हटाया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के साथ-साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम तथा नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार एवं नगर परिषद के अन्य कर्मी मौजूद थे.

सख्त चेतावनी उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा

प्रशासन के द्वारा इस दौरान सख्त चेतावनी दी गई कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है यदि वह भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाए जाते हैं न तो सिर्फ उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा बल्कि उन से अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली करते हुए उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

BiharBuxarIndiacityliveजिला मुख्यालय में अतिक्रमणप्रशासन के द्वारा सड़कों को व्यवस्थित और नगर को सुंदर बनाए जाने की कयामत तेजसख्त चेतावनी उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा