जेपी गंगा पथ(बिहार का मरीन ड्राइव)-PATNA 19.08.22-पटना निवासियों के लिए जेपी गंगा पथ किसी सौगात से कम नहीं है. गंगा पथ को लोग बिहार का मरीन ड्राइव कहते हैं क्योंकि इसे मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाया गया है. जब से जेपी गंगा पथ का उद्घाटन हुआ है तब से यह लगातार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को मरीन ड्राइव पर मेले सा नजारा नजर आता है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ शाम के वक्त यहां घूमने और फुर्सत का वक्त बिताने आते हैं. मरीन ड्राइव पर रविवार की शाम को गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें दिखती हैं. पर्यटकों को बिहार का मरीन ड्राइव खूब भा रहा है जिसे देखते हुए इसे मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा विकसित करने पर विचार किया जा रहा है.
इस मरीन ड्राइव पर पर्यटकों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें सबसे पहले गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग प्लेस बनाया जाएगा. साथ ही कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा ताकि जो भी लोग मरीन ड्राइव घूमने आएं वो सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ले सकें. सोमवार को राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और प्रबंध निदेशक कवल तनुज और अन्य अधिकारियों के साथ जेपी गंगा पथ वे का दौरा किया.