टूरिस्ट बस ने खड़े ट्रक में मार दी जोरदार टक्कर,आठ लोग गंभीर रुप से घायल

कैमूर में टूरिस्ट बस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस पर सवार आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।  एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसको बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के कुदरा थाना क्षेत्र के अमीरथा गांव के पास एनएच 19 की है।

जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भर्ती कराया। सभी लोग वाराणसी से टूरिस्ट बस में सवार होकर गया की तरफ जा रहे थे तभी मंगलवार की सुबह हादसा हो गया। सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

एनएचएआई कर्मी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अमीरथा के पास बस और ट्रक की टक्कर हुई है कई लोग घायल हैं। टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक व्यक्ति बस में फंसा हुआ था और बाकी आधा दर्जन से अधिक लोग घायल थे। सभी को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है।

सीएचसी कुदरा के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने बताया 8 लोग अस्पताल में घायल अवस्था में आए थे। जिनका उपचार किया गया है सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। एक व्यक्ति के पैर में फैक्चर है जिनको सदर अस्पताल भभुआ में रेफर कर दिया गया है।

आठ लोग गंभीर रुप से घायलटूरिस्ट बस ने खड़े ट्रक में मार दी जोरदार टक्कर