ठेका मजदूरों का आंदोलन भरोसे के बाद स्थगित

ठेका मजदूरों का आंदोलन भरोसे के बाद स्थगित बाढ़ ।एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही यूपीएल कंपनी के अधिकारियों ने 27 जुलाई को होने वाले आंदोलन को देखते हुए हरि इलेट्रिकल के ठेका मजदूरों रामरतन, निरंजन कुमार, उपेन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार, राजीव कुमार का गेटपास आज दे दिया है। अन्य नौकरी से हटाए गए ठेका मजदूरों को पुनः नौकरी पर लेने के लिए जल्द वार्ता किये जाने का प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है।इस लिये हिंद मजदूर किसान पंचायत एवं एनटीपीसी संविदा मजदूर मोर्चा ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद ने मजदूरों की सहमति से लिया है। संगठन का कहना है कि भविष्य में ठेका मजदूरों की समस्याओं की उपेक्षा की गई तो संग़ठन आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जवाबदेही कंपनी प्रबंधन की होगी।

barh newsएनटीपीसीठेका मजदूरों का आंदोलन भरोसे के बाद स्थगित