तेजप्रताप यादव के ‘आजादी पत्र’ अभियान से राजद के बड़े नेताओं ने अभी तक बना रखी है दूरी!

इंडिया सिटी लाइव 12 फरवरी : लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम चला रहे हैं. पोस्टकार्ड पर ‘आजादी पत्र’ लिख राष्ट्रपति भवन भेज रहे हैं. लेकिन उनके इस अभियान से राजद के बड़े नेताओं ने अभी तक दूरी बना रखी है. यहां तक कि जिस दिन तेजप्रताप यादव ने इस अभियान की शुरुआत की, उस दिन भी राजद के प्रदेश अध्यक्ष समेत कोई बड़ा नेता इसमें शामिल नहीं हुआ.

आज भी जब पोस्टकार्ड लेकर तेजप्रताप यादव पटना जीपीओ पहुंचे, तो उनके साथ पार्टी का कोई दूसरा नेता नहीं था. सिर्फ वही नेता उनके साथ थे, जो रोज होते हैं. हालांकि सूत्र कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई बड़े नेता ऐसे हैं जिन्होंने ‘आजादी पत्र’ लिखने से दूरी बना रखी है. हालांकि यह विवाद आगे न बढ़े इसलिए तेजप्रताप यादव ने इस मामले में बड़ा सधा बयान देते हुए कहा कि जो लालू यादव को दिल से मानते हैं, वे पत्र जरूर लिखेंगे. जबरदस्ती किसी को मैं पत्र लिखने नहीं कह रहा हूं. तेजप्रताप ने कहा कि लालू यादव के विरोधियों से भी मैं अपील करता हूं कि वे भी लालू यादव की रिहाई के लिए ‘आजादी पत्र’ लिखें.

सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव के लिए लिखे गए ‘आजादी पत्र’ से घबरा गए हैं नीतीश कुमार. बिहार मंत्रिमंडल में दागी चेहरों की भरमार है और ऐसे दागी चेहरों से बिहार का विकास कैसे होगा.

bihar Newsbihari samcharLALOO PRASAD YADAVlतेजप्रताप यादव