# देवघर से के•डी दास #
देवघर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने दो मामले पर प्रेस कांफ्रेंस किया।दोनो मामलों में कुल 6 शातिर अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी दी।पहला मामला जसीडीह रेलवे स्टेशन से 1 शातिर साइबर अपराधी को आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार करने का है।जिसके पास से 1 मोबाइल,3 सीम और 2 लाख नगद बरामद हुआ है।आरपीएफ ने गश्ती के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर संदेह के आधार पर जामताड़ा निवासी बलराम मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।इस क्रम में इसके व्हाट्सएप में कई लिंक और पैसों का लेनदेन का रिकॉर्ड मिलने से इसे साइबर थाना को सौप दिया।दूसरा मामला एक गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद और मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा द्वारा मोहनपुर और मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 5 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बन भोले भाले लोगो को अपनी मीठी बातों में लेकर उनसे जरूरी जानकारी हासिल कर उनके बैंक खाते से रकम उड़ा लिया करते थे।पुलिस ने इन पांचों के पास से 11 मोबाइल,16 सीम और 3 एटीएम बरामद किया है।साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि जसीडीह स्टेशन से गिरफ्तार बलराम मंडल के मोबाइल में 100 से अधिक फ़र्ज़ी खाता का विवरण मिला है।इसके द्वारा कमीशन पर साइबर अपराधियों को बैंक एकाउंट बेचा जाता था।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधी से कड़ी पूछताछ कर अन्य अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर रही है।