‘द ओर्क्स’ का फर्स्ट लुक देखकर डर जाएंगे आप

MUMBAI 22.06.22 ‘द ओर्क्स’–द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ (The Lord of The Rings) सीरीज अमेजन प्राइम पर 2 सितम्बर 2022 को रिलीज होने जा रही है. सीरीज के प्रोस्थेटिक डिपार्टमेंट के प्रमुख जेमी विल्सन और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर लिंडसे वेबर ने बताया कि फैंस के लिए क्या खास है.

क्रीचर्स जो आखिरी बार ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फिल्म फ्रेंचाइजी में देखे गए थे, वापस आ गए हैं. अब ये क्रीचर्स अपनी अगली सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ (The Lord of The Rings: The Rings of Power) में दिखाई देंगे. मेकर्स ने बुधवार को अमेजन प्राइम वीडियो शो से ओर्क्स का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस बार ‘द रिंग्स ऑफ पावर’ की टाइमलाइन दूसरे युग यानी सेकंड एज में होने वाली है, यानी ओर्क्स इस बार मिडिल-अर्थ पर फैले हुए नजर आएंगे, जहां ये संख्या में कम होंगे और अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे होंगे.

अमेजन प्राइम पर यह सीरीज 2 सितम्बर 2022 को रिलीज होने जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द रिंग्स ऑफ पावर’ के प्रोस्थेटिक डिपार्टमेंट के प्रमुख जेमी विल्सन और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर लिंडसे वेबर ने बताया कि फैंस के लिए वास्तव में क्या खास है. वेबर ने कहा, “मुझे क्रीचर (Creatures) डिजाइन पसंद है, इसलिए मुझे इसके बारे में बात करके बहुत खुशी हो रही है. शो रनर्स जेडी और पैट्रिक की इस बाइबिल में पहला पन्ना ओर्क्स के बारे में ही था”.

Hollywood NewsThe Lord of The Ringsअमेजन प्राइमक्रीचर्सद ओर्क्सद लॉर्ड ऑफ द रिंग्स'