उद्घाटन के एक हफ़्ते में ही धँस गया जेपी गंगा पथ का पाथ-वे

राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। दरअल पटना में जेपी गंगा पथ की ओर जाने वाले फुटपाथ का एक हिस्सा उद्घाटन के छह दिन बाद ही धंस गया है। इस जेपी गंगा पथ को बिहार का मरीन ड्राइव कहा जा रहा था। पटना में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को घुटने भर पानी से गुजरना पड़ रहा है। मीठापुर, यारपुर, जक्कनपुर, राजेंद्र नगर, बस स्टैंड, सिपारा, दीघा, कुर्जी जैसे कई इलाके जलमग्न हैं।

करीब 4 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है पटना में मरीन ड्राइव. अभी तो पूरा मानसून बाकी है और ऐसी स्थिति। या तो अभी शुरुआत है पिक्चर अभी बाकी है भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया गंगा मरीन ड्राइव
BIHAR GOVERNMENTbihar Newsbihar updatebihari samcharजेपी गंगा पथ का पाथ-वे