नालंदा में अपराधियों के बढे हौसले, बैंक मैनेजर से लुटे लाखों

बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों का ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आया है, जहां डकैतों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बैंक कर्मी के घर में घुसे डकैतों ने परिवार के लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया और 10 लाख के आभूषण समेत लाखों की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।

दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा विस्क़ुरवा गांव में बीती रात 10 से भी अधिक की संख्या में डकैत बैंक प्रबंधक के घर मे घुस गए और परिवार के लोगों को बंधक बनाकर करीब 8 से 10 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की है। बदमाशों ने बैंक मैनेजर औप उसके परिवार के लोगों को धमकी दी कि अगर पुलिस को खबर की तो उनकी बेटी की हत्या कर दी जाएगी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी नुरुल हक बिहार थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के छानबीन की। बता दें कि पीड़ित रामचंद्र प्रसाद बेगूसराय में एसबीआई बैंक में मैनेजर हैं। वारदात के वक्त वे बेगूसराय में थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वो अपने गांव पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

नालंदा में अपराधियों के बढे हौसलेबैंक मैनेजर से लुटे लाखों