नेटवेब टेक्नोलॉजी आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया, हर शेयर पर इतना मुनाफा

नेटवेब टेक्नोलॉजी आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया

नेटवेब टेक्नोलॉजी आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया

निवेशेकों ने नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ से बड़ा लाभ लिया है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर 27 जुलाई को BSE पर 89 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इसका अर्थ है कि इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 445 रुपए का मुनाफा मिला है।

फिलहाल Netweb Technologies का शेयर 900 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, 400 रुपए की तेजी के साथ। Netweb Technologies के शेयर मूल्य

Netweb Technologies (Netweb Technologies) के शेयर गुरुवार 27 जुलाई को BSE पर 947 रुपए पर लिस्ट किए गए। IPo का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर था। इस शेयर ने निवेशकों को अपने प्राइस बैंड से 445 रुपये की लिस्टिंग गेन दी है। Netweb Technologies के आईपीओ ने उत्कृष्ट प्रतिक्रिया प्राप्त की

नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के आईपीओ ने निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त की। 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच इस आईपीओ में निवेश करने का अवसर था। नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों को दिया गया था। इसके अलावा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15%, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% था। नेटवेब के IPO में 206 करोड़ रुपए (4,120,000 शेयर्स) का फ्रेश इश्यू और 425 करोड़ रुपए (8,500,000 शेयर्स) का ऑफर फॉर सेल (OFS) मिल गया है। Netweb Technologies क्या करेगी IPO से लाभ

कंपनी इस IPO से पैसा अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर में लगाएगी। इसके अलावा, कंपनी कुछ रकम अपने पुराने कर्ज को चुकाने में भी खर्च करेगी। इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर्स नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा ने अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेची है।

 

नेटवेब टेक्नोलॉजी आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दियाहर शेयर पर इतना मुनाफा