नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा

बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा
बाढ़ अनुमंडल के सभी
प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने उमानाथ मंदिर के चारों तरफ जहां लोग स्नान या पूजा करते हैं वहां फैली हुई गंदगीयों के अंबार जिसमें पॉलीथिन, प्लास्टिक ,केले के छिलके ,पुराने कपड़े सहित कई अवशिष्ट पदार्थों को छोड़ देते हैं ऐसे कूड़े _कचरे को इकट्ठा करने के साथ साथ घाट की साफ सफाई करने का अभियान चलाया। इस अवसर पर लोगों को गंगा के किनारे कूड़ा कचरा प्लास्टिक या अन्य खाने का सामान इधर-उधर नहीं फेंकने का अनुरोध करने के साथ सभी लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया गया।इस अवसर पर सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के लिए शपथ भी लिया। शपथ ग्रहण बाढ़ प्रखंड के प्रखंड समन्वयक शहजाद आलम के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कराए जा रहे हैं ऐसे कार्यों की भूरी भूरी सराहना की तथा लोगों से भी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनकर सफाई के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का निवेदन किया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों की भीड़ ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के इस कार्य का भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कार्य सहयोग अभिनव युवा क्लब सिकंदरपुर के सचिव सुधीर कुमार गुलशन ने किया इस अवसर पर बाढ़ प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकिता कुमारी, सोनालिका कुमारी बेलछी प्रखंड के टुनटुन कुमार,पुनपुन के गौतम कुमार, मोकामा से मधु कुमारी, अथमलगोला से चंदन कुमार , पंडारक से कुमार रवि सहित दर्जनों लोगों ने युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा