नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ-बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर भव कलश यात्रा-बाढ पंडारक प्रखंड के परसावा गांव से विष्णु महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा ढोल बाजे हाथी घोड़े के साथ निकाली गई कलश यात्रा परसावां गांव से होते हुए उमा नाथ धाम तक आई कलश यात्रा में 600 महिलाएं शामिल हुई उमा नाथ धाम से कलश में गंगाजल भरकर परसा गांव तक श्रद्धालु वापस जाएंगे विष्णु महायज्ञ के साथ-साथ राम जानकी की प्राण प्रतिष्ठा भी विद्वान पंडितों के द्वारा की जाएगी इस यज्ञ में उत्तर प्रदेश के कई पंडित शामिल होंगे कलश यात्रा को लेकर ग्रामीणों में हर्ष देखने को मिली क्या महिला क्या पुरुष सभी जय श्रीराम के नारे का जयकारा लगाते हुए निकले