पटना-गया रेलखंड पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया पथराव

 पटना-गया रेलखंड पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया है। पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया है। इस घटना से गुस्साए लोको पायलट ने ट्रेन को नदौल स्टेशन पर खड़ा कर दिया और आगे ले जाने से इंकार कर दिया।

पटना-गया रेलखंड पर स्थित टाईनरी और नाडोल हॉल्ट के बीच कुछ लोगों ने 13350 पटना-सिंगरौली एक्प्रेस ट्रेन के लोको पायलट को निशाना बनाते हुए पथराव कर दिया। पटना से गया जाने वाली मेमू पैसेंजर अपने समय से एक घंटे बाद तक नहीं खुली थी। इसी दौरान सिंगरौली एक्सप्रेस खुल रही थी तो पैसेंजर ट्रेन के अधिकांश यात्री उसपर सवार हो गए।

पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए ट्रेन जैसे ही टाईनरी और नाडोल हॉल्ट के बीच पहुंची उसे वैक्यूम कर रोक दिया गया। कुछ लोग ट्रेन से उतरने लगे और जब लोको पायलट वैक्यूम को ठीक करने के लिए ट्रेन से उतरा तो इसी दौरान कुछ कहने पर ट्रेन से उतरे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें लोको पायलट घायल हो गया।

लोको पायलट ने ट्रेन को नदौल स्टेशन पर खड़ा कर दिया और आगे जाने से इनकार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और रेल पुलिस मौके पर पहुंची और लोको पायलट को समझा बुझाकर करीब एक घंटे बाद आगे के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रूकी रहीं।

पटना-गया रेलखंड पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया पथराव
Comments (0)
Add Comment