पटना 05.07.22 – पुनपुन की घटना -मदारपुर गांव के निवासी चुनूं कुमार, विमल कुमार को घर बुलाकर गला रेत कर हत्या दी गई दिल दहलाने वाली ख़बर है हत्या के बाद लाश को कई टुकड़ों में विखंडित किया हुआ है!
ये जानकारी घटना स्थल पर पहुंच कर युवा बिहार सेना पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक नीतीश कुमार ने दिया और पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए नीतीश कुमार साथ मौके पर मौजूद.