पुलिस एवं प्रयास जैक सोसाइटी(Prayas JAC (Juvenile Aid Centre) Society) के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पुलिस एवं प्रयास जैक सोसाइटी(Prayas JAC (Juvenile Aid Centre) Society) के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पुलिस एवं प्रयास-आज दिनांक -30.06.2022 को समाहरणालय सभागार पूर्णिया में पूर्णिया पुलिस एवं प्रयास जैक सोसाइटी(Prayas JAC (Juvenile Aid Centre) Society) के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चों से संबंधित विशेष कानून और पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका, पोक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट के संबंध में ज्ञान वर्धन किया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर (भा0पु0 से0) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें श्री पंकज कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), श्री आनंद मोहन गुप्ता प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, डॉ सुरभि KSCF, तथा प्रयास जैक सोसाइटी के तरफ से परियोजना निदेशक श्री आशीष कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार और जिला परियोजना समन्वयक श्री उमेश कुमार ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के सभी थानों से बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक, महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण बाला ने भाग लिया।

BiharPOLICEPryasPURNIA