पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी को मिल गई है अस्पताल से छुट्टी

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। तबीयत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।

बुधवार की देर रात लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। आडवाणी को एम्स के प्राइवेट वार्ड रूम में डॉक्टर अमलेश सेठ की देखरेख में भर्ती कराया गया था। यूरिन में इनफेक्शन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही थी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार डॉक्टरों के संपर्क में थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स के डॉक्टरों से पल-पल की अपडेट ले रहे थे। जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की थी और जरूरी निर्देश दिए थे। उन्होंने आडवाणी के बेटे जयंत और बेटी प्रतिभा से भी फोन पर बात की थी।

इसी बीच दिल्ली एम्स ने आडवाणी की हेल्थ अपडेट जारी किया और बताया कि लालकृष्ण आडवाणी की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अब खबर आ रही है कि आडवाणी की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।

पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी को मिल गई है अस्पताल से छुट्टी
Comments (0)
Add Comment