BUXOR 01.07.22 बिहार सरकार एक ओर नगर निकाय में सरकारी व्यवसथाओं को तंदुरुस्त करने के लिऐ कई योजनाओं पर काम कर रही है वही इसके बावजूद लोगों के बीच अभी भी भारी असंतोष व्यापत है..जिसका असर बक्सर में देखने को मिला है ..सरकारी उपेक्षा से त्रस्त एक(पूर्व पार्षद)जनप्रतिनिधि ने सरकार पर समस्याओं के अनदेखी का गंभीर आरोप लगाते हुऐ आत्महत्या करने की धमकी तक दे डाली और कठोर कदम भी उठा लिया ..हालांकि उनके इस विरोध और धमकी का क्या असर सरकारी हुक्मरानों पर पड़ता है यह तो समय बताऐगा…पर इतना सच है कि इस घटना ने सरकार के काम करने के रवैये की पोल खोल कर रख दी है..मामना बक्सर नगर परिषद से जुड़ा हुआ है जहाँ एक पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत श्रीवास्तव वार्ड नंबर 20 के वार्ड पूर्व पार्षद सती वाडा के मोबाइल टावर पर चढ़ गये ..उन्होंने अपने वार्ड के समस्या समाधान नहीं होने पर और कार्यपालक पदाधिकारी को बार-बार कहने के बावजूद भी कोई भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुऐ आत्महत्या करने की धमकी तक दे दी..सूत्रों ने बताया कि वो पूर्व पार्षद ने आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ गये .. वहीं खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी वहां पर नहीं आया है।