प्रेम प्रसंग में हुई थी कोचिंग संचालक मुकुल की हत्या

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-प्रेम प्रसंग-प्रेम प्रसंग में हुई थी कोचिंग संचालक मुकुल की हत्या-एनटीपीसी थाना क्षेत्र के चर्चित कोचिंग संचालक मुकुल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर उसके परिजनों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कोचिंग संचालक मुकुल की बेरहमी से हत्या करने का सबूत पुलिस को मिला है। इस संबंध में बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 14 मई की रात में एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी कोचिंग संचालक मुकुल कुमार की हत्या की गई थी पुलिस अनुसंधान के दौरान प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया जिसके बाद सबसे पहले लक्ष्मीपुर निवासी दीनानाथ राम को उसके मौसी के घर नालंदा जिले के हरनौत में छापेमारी कर पकड़ा गया इसके बाद हत्या के कारणों का पता चल गया इस मामले में अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में बाढ़ के शहरी निवासी चंदन कुमार तथा पंचशील नगर निवासी पंकज कुमार को भी पकड़ा गया तीनों ने हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया है पुलिस का कहना है कि हत्या के कुछ दिन पूर्व ही नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर एवं प्रेम प्रसंग का मामला उजागर हुआ था इसमें लड़की का फोटो भी वायरल किया गया था इसके बाद हत्या की साजिश रची

BarhBiharcoachingप्रेम प्रसंग