बक्सर इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है..

बक्सर इन दिनों प्राकृतिक -26.07.22-बक्सर इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है..कभी सूबे सबसे गर्म रहने वाला जिला तो कभी बारि़श न होने का दंश..अब आकाशीय बिजली ने भी जिले पर कहर ढाना शुरु कर दिया है..ताजा मामला..सदर अंचल कार्यालय का है जहाँ पर सोमवार की शाम अचानक आकाशीय बिजली गिरने से कार्यालय में रखे तकनीकी व्यवस्थाओं को भारी क्षति पहुंची। आकाशीय बिजली गिरने से सदर अंचल में लाखों की सम्पति को नुकसान हुआ है।

बक्सर इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर के अंचल कार्यालय में दिन के करीब 5 बजे आसमानी बिजली आफत बन कर ऐसी गिरी की अंचल कार्यालय के तकनिकी /Rtps से सम्बंधित सभी महत्व पूर्ण समान को नस्ट और भ्रस्ट कर दिया हैं। वही संयोग से अंचल में बिजली गिरी तो करीब बीस से पचीस लोग कार्य कर रहे थे ऐसे में किसी की भी हताहत होने की सुचना नहीं है। हालांकि इस सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रियंका राय ने बताया की करीब शाम के पांच बजे ये घटना घटी ज़ब हल्की फुलकी बारिश हो रही थी तभी तेज गर्जना हुई और कुछ ही समय में अंचल के Rtps सिस्टम जल गए साथ ही जिस बैटरी से सभी कम्प्यूटर को बैकअप मिलता था वो फट गया। वही अंचल के छत की दिवार में दरार पड़ गया हैं। साथ ही सबसे ज्यादा नुकसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम को पड़ा हैं जो करीब लाखो का आता हैं।

बक्सर इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहा है..सदर अंचल कार्यालय पर गिरी बिजली.. उपकरण हुऐ नष्ट.. सिस्टम हुआ भ्रष्ट