बढ़ता जलस्तर बना फिर से जानलेवा, नदी में गिरने से युवक की मौत

पड़ोसी राज्यों में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार की नदियों में भी देखने को मिल रहा है। करीब-करीब राज्य की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। लोगों के डूबकर मरने की खबरे भी लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां शौच के लिए गए युवक का पैर फिसलने का बाद वह नदी में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई है।

सुगौली थाना क्षेत्र के सुकुल पाकड़ पंचायत के वार्ड 12 कचहरी टोला निवासी महेश सहनी का 26 वर्षीय बेटा नरेन्द्र कुमार सहनी गुरुवार की सुबह सिकरहना नदी किनारे शौच के लिए गया था। उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

परिजनों द्वारा जानकारी अंचलाधिकारी और सुगौली थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की मौके पर पहुंची और नदी में युवक के शव को तलाश कर रही है। फिलहाल युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

नदी में गिरने से युवक की मौतबढ़ता जलस्तर बना फिर से जानलेवा
Comments (0)
Add Comment