बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर एक सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार

बिहार में बदमाश हत्या और लूट जैसे वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फऱपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर एक सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

सरैया थाना क्षेत्र के चक इब्राहिम पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे और सीएसपी संचालक सरैया से पैसा लेकर कदम चौक जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सीएसपी संचालक से रूपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

 

बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर एक सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार