बिहार एनसीपी-खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के विरोध में पीएम मोदी का पुतला फूंका

बिहार एनसीपी ने खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के विरोध में पीएम मोदी का पुतला फूंका।
बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक श्री राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा आटा , चावल , एवं दूध से बने अनेक खाद्य पदार्थों पर पाँच प्रतिशत जीएसटी लगाने के विरोध में पटना के आयकर गोलम्बर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया।


इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए श्री राणा ने कहा कि पहले ही देश समेत बिहार की जनता डीज़ल , पेट्रोल , रसोई गैस सरसों तेल सहित अनेक रोजमर्रा की वस्तुओं के कीमतों में भारी बृद्धि से उबर भी नहीं पाई थी कि आटा , चावल , दूध से बने अनेकों प्रकार के खाद्य पदार्थों पर पाँच प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों का निवाला भी छीन लिया जो आज़ाद भारत में 18 जुलाई का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। श्री राणा ने आगे बताया कि अच्छे दिन का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज गरीबों के नमक रोटी भी छीन लेने पर उतारू हो गए हैं देश के कुछ चुनिन्दा लोगों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ये सब किया जा रहा है ताकि छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को तबाह किया जा सके। श्री राणा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश में पैसे की इतनी कमी हो गई थी तो मंत्री , एम पी , एम एल ए , एवं आई ए एस एवं आई पी एस को मिलने वाली फालतू के सुविधाओं में कटौती कर लेते लेकिन गरीबों के नेवाले एवं बच्चों के पीने वाले दूध पर टैक्स लगाने का निर्णय तो नहीं करते लेकिन केंद्र सरकार को गरीबों की चिन्ता बिलकुल नहीं है भाजपा हमेशा से सत्ता पाने के लिए देश के गरीबों का इस्तेमाल करते आई है पर जब सरकार बना लेती है तो सबसे पहले गरीबों के पेट पर ही लात मार कर अमीरों को खुश करने के लिए हमेशा इस प्रकार की जनविरोधी नीतियों को लागू करती है। आज के पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के अनेक लोग शामिल थे जिनमें प्रमुख हैं – श्री प्रेमानन्द राय , अरविन्द कुमार सिंह अधिवक्ता , पूजा कुमारी , सुभाष चंद्रा , धुपेन्द्र सिंह , विजय कुमार उपाध्यक्ष , हरिमोहन विश्वास , प्रियंका सिंह , रामजनम प्रसाद यादव , मोहम्मद शमीम , मंजू दास , डॉ पारसनाथ , निकेश पासवान , मनोज कुमार , कमलेश कुमार , धीरज , राकेश कुमार , प्रदुम्न कुमार , अभय कुमार सिंह , आदि।

खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के विरोध में पीएम मोदी का पुतला फूंकाबिहार एनसीपी