PATNA 30.06.22 – स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनाव की तिथियों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन अन्य दूसरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को अपडेट करने में जुटा है तो वहीं चुनाव में तैनात होने वाले कर्मचारियों का भत्ता भी तय कर दिया गया है. बिहार में शहरी निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. चुनाव से जुड़ी तैयारियां मुकम्मल होने के बाद तारीखों की घोषणा होने की संभावना है.
दरअसल, बिहार में शहरी निकायों के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को दुरुस्त करने में जुटा है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगरपालिका चुनाव में लगाए जाने वाले मतदान कर्मियों का भत्ता तय कर दिया है. इसके साथ ही चुनावी जरूरतों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों का दैनिक मुआवजा दर भी तय कर दिया गया है. विभाग की ओर से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ कार्यपालक पदाधिकारियों को इसे लेकर पत्र लिखा गया है.