इंडिया सिटी लाइव(पटना): बिहार प्रशासनिक सेवा के 23 अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से कनीय अभियंता की काउंसलिंग का कार्य पटना गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन किया जाना है. इस कार्य के बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव स्तर के पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.