बिहार में दिखी उत्तर प्रदेश की फौज-मिडिया पर पाबंदी-नेताओं की मौज

बिहार में दिखी-कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंहुचे मुख्यमंत्री-मिडिया से नहीं हुऐ मुखातिब-चप्पे चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस की थी नजर

बिहार में दिखी-बक्सर – कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट-13/7/2022-बिहार के बक्सर में योगी आदित्यनाथ के पहुंचने के बाद एक और जहां प्रशासनिक अमला चुस्त-दुरुस्त तो देखा गया.लेकिन बिहार में आए यूपी के मुख्यमंत्री की पूरी व्यवस्था उत्तर प्रदेश शासन ने अपने हाथों में ले रखी थी बिहार सरकार सिर्फ वहां सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे बाकी किसी भी कार्यक्रम और किसी भी तरह की तैयारी में बिहार सरकार की भूमिका नहीं देखी गई .बक्सर के छोटका राजपुर गांव पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आने से पहले ही उत्तर प्रदेश शासन के वरीय अधिकारी बलिया की जिला अधिकारी के साथ वहां के आरक्षी अधीक्षक एवं उत्तर प्रदेश शासन के कई बड़े अधिकारी छोटका राजपुर गांव पहुंच गए थे और उन्होंने पूरी व्यवस्था अपने कब्जे में ले ली थी यहां तक कि मीडिया कर्मियों को भी मुख्यमंत्री के आसपास जाने का अनुमति नहीं मिली.

बिहार में दिखी-घेराबंदी करके मुख्यमंत्री के आगमन

काफी बड़े इलाके को घेराबंदी करके मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तंदुरुस्त किया गया था. जहां हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश के पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे चप्पे-चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस बिहार की है इस जिले में आज देखी गई यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है कि बिहार सरकार में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पूरा सुरक्षा व्यवस्था तो उत्तर प्रदेश सरकार ही देख रही है ऐसे में मीडिया कर्मियों को भी मायूसी ही हाथ लगी क्योंकि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जिनके यहां मुख्यमंत्री पहुंचे थे उन्होंने तो मीडिया से बातें की लेकिन मुख्यमंत्री से बिहार के मीडिया कर्मियों को नहीं मिलने दिया गया वहीं जिलाधिकारी बलिया और परिवहन मंत्री ने मीडिया को बताया कि यह उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम था .जिसे सकुशल पुरा करा लिया गया है.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंहुचे मुख्यमंत्री-मिडिया से नहीं हुऐ मुखातिब-चप्पे चप्पे पर उत्तर प्रदेश पुलिस की थी नजरछोटका राजपुर गांवबिहार में दिखीबिहार में दिखी उत्तर प्रदेश की फौज-मिडिया पर पाबंदी-नेताओं की मौजमिडिया पर पाबंदीमीडियायूपी के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ