बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर सरकार पर भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर  हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर अपराध को लेकर डबल इंजन सरकार को घेरा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अपराधियों द्वारा स्कूल में घुसकर हेडमास्टर को गोली मारने की घटना को तेजस्वी ने मुद्दा बनाया है।

बुधवार को पीएम मोदी जब नालंदा दौरे पर आए थे, तभी तेलहड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तेलहड़ा प्लस टू हाई स्कूल में घुसकर प्रभारी हेडमास्टर संतोष कुमार को गोली मार दी। वह घायल हो गये। वहीं घटना से स्कूल कैम्पस में अफरा-तफरी मच गयी। घायल को एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

तेजस्वी यादव ने घटना को मुद्दा बनाते हुए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार में सरकारी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि कल जब 𝐏𝐌 और 𝐂𝐌 दोनों 𝐂𝐌 के गृह जिला नालंदा में उपस्थित थे तब उसी वक्त नालंदा में सरकारी गुंडे सरेआम स्कूल में घुस मुख्य अध्यापक को गोली मार तांडव मचा रहे थे’

तेजस्वी ने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी तो अपराधियों के कपड़े और गमछे का रंग देख कर इसे राम राज्य ही कहेंगे। वैसे भी अब चुनाव बीत गए इसलिए प्रधानमंत्री को आगामी चुनाव प्रचार में ही 𝟐𝟓 साल पहले का तथाकथित जंगलराज दिखेगा। ऐसा ही 𝐂𝐌 समेत समस्त 𝐍𝐃𝐀 नेताओं का भी रवैया होगा तब तक सरकारी अपराधी यूं ही सत्ता संरक्षण में हजारों नागरिकों की जब चाहे जहां चाहे बलि लेते रहेंगे’

बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर सरकार पर भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव