बिहार में मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान के साथकिया जा रहा खिलवाड़

बिहार में मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार मिड डे मील में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आ रही है, जहां स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

मामला हिलसा प्रखंड के चिकसौरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा स्कूल का है। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बच्चे स्कूल पहुंचे थे। पहली पाली की पढ़ाई खत्म होने के बाद बच्चों के बीच मिड डे मील परोसा गया। मिड डे मील खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।

24 से अधिक बच्चों के बीमार होने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारी पहुंचे और एम्बुलेंस मंगाकर सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल में किसी एनजीओ के माध्यम से मिड डे मील का भोजन पहुंचाया जाता है। भोजन में मरी हुई छिपकली पाई गई थी और बच्चों को बिना देखे खाना परोस दिया गया। इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। अधिकारियों ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

बिहार में मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान के साथकिया जा रहा खिलवाड़